आइजी ने किया निबंधन कार्यालय का निरीक्षण

धनबाद : झारखंड के निबंधक आइजी दिनेश चंद मिश्रा ने बुधवार को धनबाद निबंधन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान असंतोष जताया.

उन्होंने गोविंदपुर के राजस्व खाता की अधिकांश जमीन के धनबाद से निबंधन को गलत बताया.

उन्होंने पाया कि अभी भी धनबाद का सिर्फ तीस से चालीस प्रतिशत जमीन का निबंधन ऑनलाइन है.

उन्होंने पूरा निबंधन आॅनलाइन अपडेट करने के लिए सिर्फ पंद्रह दिन की मोहलत दी.

Web Title : INSPECTION OF REGISTRAION OFFICE