गिरती विधि व्यवस्था पर जेडीयू की बैठक

धनबाद : धनबाद में गिरती विधि व्यवस्था को लेकर आज धनबाद के गाँधी सेवा सदन जेडीयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.

जेडीयू के वरिष्ठ नेता रामश्वरूप यादव ने कहा कि पुरे  झारखण्ड की विधि व्यवस्था चरमरा गयी है.

उन्होंने कहा कि  अभी विधि व्यवस्था की सबसे बद्द्तर स्थिति धनबाद की है. एक महीने में दर्जनों से ऊपर हत्याएं हो रही है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

Web Title : JDU MEETING ON FALLING METHOD SYSTEM

Post Tags:

JDU meeting