निरसा बीडीओ ऑफिस पर झामुमो का धरना

निरसा : झारखण्ड मुक्ति मोर्चा निरसा अंचल समिति ने सोमवार को निरसा प्रखंड कार्यालय पर भ्रष्टाचार और 31 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया और सीओ को ज्ञापन सौंपा.

धरना में अशोक मंडल ने कहा कि निरसा क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम पर है. चाहे वह निरसा थाना हो, प्रखंड कार्यालय या आपूर्ति विभाग हो.

हर क्षेत्र में घूसखोरी व भ्रष्टाचार व्याप्त है.

अगर कोई व्यक्ति म्यूटेशन करवाने निरसा प्रखंड कार्यालय पहुंचता है तो सीओ वहां नहीं मिलते.

सरकार के निर्देश के बाद भी कर्मी प्रखंड कार्यालय में नहीं रहते.

उनका आवास मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर है.  इस कारण कभी उनका दर्शन मुख्यालय में नहीं हो पाता.

सरकार के नियम अनुसार प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सीओ और संबंधित कर्मियों का प्रखंड  प्रखंड कार्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य है.

मगर वे किसी बहाने कार्यालय से गायब रहते हैं.

आम जनता कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते थक जाती है. अंत में मजबूरन पैसे देकर दलाल के माध्यम से लोग अपना काम करवाते है.

इसका उदहारण पात्थरकुआ गांव में देखने को मिला. एक साल पूर्व पात्थरकुआ के एक कार्यकर्ता को एसी धनबाद के यहां से रसीद कटवाने का निर्देश आया.

उन्होंने खुद कार्यकर्त्ता के साथ सीओ से मिलकर रसीद कटवाने की चर्चा की.

तब सीओ ने कहा कि रसीद काटने का निर्देश धनबाद से ही आ चुका है. चिंता मत कीजिए. रसीद कट जाएगा.

लेकिन, लगभग 1.5 साल हो चुके, कार्यकर्ता का रसीद प्रखंड कार्यालय से आज तक नहीं कटा.

आनेवाले समय में ऐसा होता है तो झामुमो कार्यकर्ताओ के साथ उक्त अधिकारी के कार्यालय के समक्ष बैठ उसका जोरदार विरोध करेंगे.

उन्होंने मांग की कि सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त करवाकर भूमिहीनों को दी जाए.

दाखिल-खारिज और व पेंशन हर पंचायत में शिविर लगाकर निबटाया जाए.

यहां के तथाकथित जनप्रतिनिधि यहां का सारा किरासन तेल पीने का काम करते है.

कुमारधुबी के दो लोगों के 10-10 डीलरशिप है. जनप्रतिनिधि हर रोज रात को वहीं पर चाय पीते और हिसाब-किताब करते हैं.

तेल बांटते समय प्रखंड से प्रतिनियुक्त कर्मचारी को 200 रुपया देकर टरका दिया जाता है.

तेल कालाबाजारी कर अन्यत्र भेज दिया जाता है. हमें एकजुट होकर इसका विरोध करना होगा.

हर पीडीएस  दुकानदार को चावल दिवस के दिन वितरित खाद्यान्न की मात्रा और प्रखंड से प्राप्त मात्रा व शेष खाद्यान्न की मात्रा दुकान की सूची में लिखा होना चाहिए.

कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवलाल सोरेन ने की. संचालन आस्तिक बाउरी ने किया.

धरना में पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश टुडू, जिला सचिव प्रभुनाथ महतो, बिनोद सिंह, ठाकुर मांझी, यूएन पाठक, लखी सोरेन, काजल चक्रवर्ती, रोबिन धीवर, भोला शर्मा, राजू झा, सुजाता सिन्हा, नईम शेख, मुख्तार शेख आदि ने भी अपने विचार रखे.

Web Title : JMM DHARNA AT NIRSA BDO OFFICE