खतियान की अनिवार्यता को समाप्त करने के विरुद्ध धरना

धनबाद : झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने राज्य सरकार के निबंधन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जमीन की रजिस्ट्री में खतियान की अनिवार्यता को समाप्त करने के विरुद्ध आज रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. धरना में उपस्थित सरकार के पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि सरकार ने 19 फरवरी को जमीन की रजिस्ट्री में खतियान की अनिवार्यता को समाप्त करने का फरमान जारी किया है.

उन्होंने कहा जमीन का खतियान झारखण्डवासियों की पहचान है. इसको समाप्त कर सरकार मूलवासियों की पहचान को मिटाना चाहती है. उन्होंने कहा झामुमो इसका हर स्तर पर विरोध करेगा. मथुरा महतो ने कहा सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है. सरकार की योजना बनाओ अभियान पर कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और अपनी असफलता को छुपाने के लिए लोगों को योजना बनाओ अभियान में लगाया है.

कार्यक्रम में झामुमो जिला अध्यक्ष रमेश टुड्डु, दुधेश्वर सिंह, सुखलाल मराण्डी, लाल मोहन महतो सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.  

Web Title : JMMS ONE DAY DHARNA