जालान अस्पताल का गायनी विभाग हुआ हाईटेक, 24 घंटे इलाज की सुविधा

धनबाद : द्वारिकादास जालान अस्पताल का गायनी विभाग अब हाईटेक हो गया है.

शिशु और हड्डी संबंधी रोग की चिकित्सा की बेहतर व्यवस्था करने के बाद स्त्री रोगों की चिकित्सा की बेहतर व्यवस्था की गई है.

अस्पताल में प्रसव के लिए पहुंचने वाली महिलाओं को 24 घंटे इलाज की सुविधा मिलेगी.

सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान जालान अस्पताल का संचालन करनेवाली जीवन रेखा ट्रस्ट और अस्पताल के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

गायनी विभाग में नियमित इलाज की सुविधा के लिए डॉ एनएम दास के नेतृत्व में डॉ डी नेगी और डॉ अर्चना सिंह विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में मौजूद रहेंगे.

प्रसव ही नहीं, महिलाओं को होनेवाली बीमारियों-जैसे गंभीर अवस्था में ऑपरेशन, कैंसर सर्जरी सहित गायनी से संबंधित हर तरह की बीमारी का इलाज होगा.

वैसे दंपती, जिन्हें बच्चा नहीं हो रहा, उनका इलाज एआरटी पद्धति से करने की व्यवस्था जल्द ही शुरू की जायेगी.

मौके पर जालान अस्पताल के अध्यक्ष बीपी डालमिया, सचिव राजीव शर्मा, सीएमएस डॉ. एम राय, डॉ. एम नारायण, डॉ. विजय कुमार, डॉ. इंद्र प्रसाद, डॉ. एससी बोस, डॉ. अरविंद सिंह आदि मौजूद थे.

नवजात के लिए एनआईसीयू

जालान अस्पताल में शिशुओं की चिकित्सा के लिए जिले का सबसे बेहतर एनआइसीयू है. जालानअस्पताल में महिलाओं के साथ नवजात की देखभाल का भी पूरा इंतजाम किया गया है.

इसके लिए 25 बेड के नियोनेटल वार्ड की शुरुआत कर दी गई है.

प्रबंधन का दावा है की गायनी और नवजात के देखभाल के लिए अब दूसरे अस्पताल में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

यहाँ पर सभी तरह कि सुविधाएँ उपलब्ध होगी.

उचित मूल्यों पर बेहतर इलाज

जालान अस्पताल में हर तरह के गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए उनका उपचार किया जाता है.

हमारा प्रयास है कि शहर के बीचोबीच लोगों को हर बीमारी की स्थिति में तुरंत चिकित्सा सुविधा मिली.

इससे कई लोगों को नई जिंदगी मिली है.

अस्पताल का प्रयास है कि लोग कम खर्चे में शहर के बीच ही बेहतर चिकित्सा प्राप्त कर सकें.

अस्पताल में शीघ्र ही अन्य रोगों के लिए सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा सेवा शुरू की जाएगी.

Web Title : JALAN HOSPITAL WAS GAYNI DEPARTMENT HITEC 24 HOUR TREATMENT FACILITIES