जेल में जन धन योजना

धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना जन -धन योजना का लाभ समाज के हर तबके को मिल रहा है और इस योजना से जुड़ने वाले लोगो के तादात में रोजाना वृद्धि देखि जा रही है वही इस योजना को धरातल पर लाने के लिए जिला प्रशासन भी लगातार प्रयासरत है.

इस योजना को जन-जन तक पहुचने के उद्देश्य से धनबाद मंडल कारा में भी इस योजना की शुरुआत की गयी मंडल काराधीक्षक के पहल पर शुरुआत की गई योजना में आज करीब 50 से भी अधिक बंदियों ने अपना खाता खुलवाया.

वही इस सम्बन्ध में मंडल काराधीक्षक ने कहा की उपायुक्त धनबाद के निर्देशानुसार इस योजना को धनबाद मंडल कारा में सफलतापूर्वक आरम्भ किया गया है इस योजना के आधार पर सर्वप्रथम कैदियों व अन्य लोगो को एक लाख का बीमा मिलेगा साथ ही साथ ये बंदी बाहर जाकर अपना एक मार्ग प्रशस्त करेंगे.

वही इस योजना को जेल के भीतर पाकर कैदी भी खासे उत्साहित दिखे और काराधीक्षक के इस प्रयास को काफी सराह रहे हैं.

कैदियों की माने तो सरकार व प्रशासन द्वारा यह योजना कई मायनो में लाभप्रद है जिसका वे लाभ उठाएंगे.

Web Title : JAN DHAN YOJNA STARTED AT DHANBAD JAIL