जेल में बंद विधायक संजीव को राष्ट्रपति चुनाव में वोट देने की इजाजत मिली​

रांची : झरिया विधायक संजीव सिंह राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेंगे. शुक्रवार को उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन ने इसे मंजूर कर लिया. संजीव ने होटवार जेल के अधीक्षक के माध्यम से अर्जी देकर कोर्ट से राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने की अनुमति मांगी थी.

कोर्ट के आदेश के बाद संजीव सिंह 17 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान की प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे.

Web Title : JHARIA MLA SANJEEV SINGH GOT PERMISSION TO PARTICIPATE IN PRESIDENT VOTING