भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ झरिया में दिखा मिलाजुला असर

झरिया : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ सोमवार को झाारखंड बंद को सफल बनानें को लेकर झाविमो, सीपीआई (एम) व सपा ने संयुक्त रुप से  झरिया बाटा मोड़ को जाम कर दिया.

रोड जाम में धनबाद से आ रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम होने के कारण बाटा मोड़ से लेकर मेन रोड तक वाहनों की लम्बी कतार लग गयी.

जाम करने के बाद बाटा मोड़ से जुलूस निकाला गया जो चार नंबर झरिया पहुंच कर नुक्कड़ सभा में तबिदल हो गई.

वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार का चेहरा जनता के सामने आ गया है.

यह सरकार जनता, किसान व मजदूरों की विरोधी है. किसानों की जमीन छिनने का काम कर रही है.

साथ ही कहा कि गरीबों का शोषण कर पूंजिपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है.

सरकार भूमि अधिग्रहण लागू कर किसानों की रोजी रोटी छिनने का काम कर रही है. जिससे बेरोजगारी बढ़ेगी.

विरोध करने वालों में झविमो के केंद्रीय सदस्य योगेंद्र यादव, सीपीआइएम के शिव बालक पासवान, सपा के विजय यादव, झाविमो की पिंकी साहु, मंजु पासवान, बंटी इराकी आदि थे.

वहीं युवा राजद, झारखंड प्रदेश बंगाली समाज  व अक्लियत जागरण फ्रंट की ओर से भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ खनन संस्थान भागा, लोदना मोड, बनियाहीर तक जुलूस निकाला गया.

साथ ही कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल एक काला कानून है. यह जनता व किसानों के लिए काला पानी है.

किसानों पर इस तरह का अध्यादेश लाकर अत्याचार किया जा रहा है. इस मुद्दा को लेकर लगातार आंदोलन किया जायेगा.

मौके पर राष्ट्रीय महासचिव असलम खान, लक्ष्मी सेनगुप्ता, गुड्डू खान, मो. सरफुद्दीन, सानो बेगम, जहिदा रवीन, कृष्णा प्रसाद आदि थे.

बलियापुर चौक पर सोमवार को मासस, सीपीआइएम, जेएमम, झाविमो, कांग्रेस की ओर से भूमि अधिग्रहण बिलके खिलाफ व स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया.

इस दौरान चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया गया. लोग सुबह साढ़े 8 से दिन के 11 बजे तक चौक पर बैठे रहे.

विरोध करने वालों में मनबोध रवानी, जितेंद्र दत्ता, देवाशिष पांडेय, माथुर मंडल, सीमरण बीद, कृष्णा दे, ऐनुल अंसारी, शेक खातीर, श्रीकांत सोरेन, सुबल मल्लिक, प्रदीप हेम्ब्रम, मुस्तफा अली आदि थे.

Web Title : JHARKHAND BAND AGAINST LAND ACQUESITION BILL AT JHARIA