भुमि अधिग्रहण के खिलाफ झारखण्ड बंद बेअसर

धनबाद : मोदी सरकार द्धारा लाये जाने वाले भुमि अधिग्रहण कानुन के खिलाफ सोमवार को गैर भाजपा राजनैतिक दलों का झारखण्ड बंद का मिला जुला असर धनबाद में भी देखने को मिला.

बंद मात्र कुछ घंटो तक ही चली, जनजीवन पर इसका असर देखने को नहीं मिला. कुछ स्कुल खुले हुए थे. साथ ही बाजार में रौनक प्रतिदिन की भांति बरकरार थी.   

बंद को लेकर जदयु एवं जेवीएम कार्यकर्ता सक्रिय दिखी. उन्होंने हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस को करीब 10 मिनट तक रोक रखा था.

बंद का आहवाहान करते हुए बंद समर्थको ने लोगो से दुकानो के साथ साथ वाहनो के परिचालन पर रोक की अपील की.

इस दौरान बंद समर्थको ने गया पुल को घण्टो जाम किया एवं टायर आदि जलाकर केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस बंदी से आम जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ी जाम से स्कुल बसे भी प्रगभावित हुई.

गया पुल को घंटो जाम रखने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन के आग्रह पर बंद समर्थक जाम को हटा लिया.

इस बाबत जेवीएम जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा कि जेवीएम जदयु के अलावे समाजवादी पार्टी, राजद सहित वामपंथी पार्टीयां बंद का समर्थन कर रही है और बिल के खिलाफ यह बंद पुरी तरफ सफल रहा.

 

अन्य क्षेत्रों में भी बंद का कोई असर नहीं

कतरास में भुमी अधिग्रहण के बिरोध में बंदी का कोई असर नही हुआ, सारी दुकाने खुली रही.

बरवाअडडा  में बंदी का असर नहीं, सामान्य दिनों की तरह चल रही है गाडीयां बाजार खुले हुए है.

झरिया में भी बंदी का कोई असर नही, सारी दुकाने खुली रही, परिचालन नहीं हुआ प्रभावित.

निरसा में भी जनजीवन सामान्य.

Web Title : JHARKHAND BANDH FAILED CALLED BY ANTI BJP PARTIES AGAINST LANDS ACQUISITION BILL IN DHANBAD