झारखण्ड आन्दोलनकारियो को किया गया सम्मानित

धनबाद : झारखण्ड आन्दोलन में अपनी महती भूमिका अदा करने वाले धनबाद के पांच आन्दोलनकारियो को राज्य सरकार की ओर से ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया गया. समाहरणालय में उपायुक्त कृपा नंद झा के हाथो सभी को ताम्रपत्र प्रदान हुआ.

ताम्रपत्र पाने वाले आन्दोलनकारी हफीजुद्धीन अंसारी ने कहा कि एक लम्बे समय के बाद यह पल आया है और इसके लिए निश्चित तौर पर राज्य मुख्यमंत्री बधाई के पात्र है, जिन्होने आन्दोलनकारियो को उनका सम्मान उन्हे दिलाने का काम किया साथ ही उन्होने जेएमएम सुप्रीमो शिबु सोरेन का भी अभार व्यक्त किया.

जिनके साथ रहकर आन्दोलन को शिखर तक पहुंचाया एवं लोक तांत्रिक तरीके से लड़कर झारखण्ड को अलग राज्य दिलाने में कामयाब हुए. उपायुक्त ने सम्मानित हुए आन्दोलनकारियो का आभार व्यक्त किया साथ ही आम जनो से अपील भी कि जिस सोच के साथ झारखण्ड अलग राज्य बना है उस सोच को पुरा करने में सभी की भागेदारी हो.

आन्दोलनकारी हफीजुद्धीन अंसारी ने राज्य सरकार दवारा घोषित स्थानीय नीति पर सवाल उठाया उन्होने सरकार से आग्रह किया है कि स्थानीय नीति झारखण्ड जब 2000 को अलग राज्य बना उसी तिथि के आधार पर स्थानीय नीति बनना चाहिए.

Web Title : JHARKHAND MOVEMENT FIGHTERS AWARDED