लक्खी पूजा आज, तैयारी पूरी

बरवाअड्डा : दुर्गा पूजा के बाद बरवाअड्डा सहित धनबाद के क्षेत्रों में आज धन व वैभव की देवी मां लक्खी (लक्ष्मी) की आराधना की जायेगी. मंदिरों व पूजा पंडालों में प्रतिमा स्थापित कर पूजन किया जाएगा. पूजा के दौरान स्वादिष्ट व्यंजन-पकवान तथा फलों से मां का भोग लगाया जायेगा. बंगाली समाज की विवाहिताएं जहां परिवार की सलामती के लिए व्रत रखती हैं, वहीं कुमारी कन्याएं यह व्रत अच्छे परिवार की प्राप्ति के लिए करती हैं.

Web Title : LAKKHI PUJA TODAY