4 जून को लालू हमलाकांड का फैसला आयेगा

धनबाद : संयुक्त बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद के काफिले पर किये गये जानलेवा हमले के मामले की सुनवाई सोमवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सप्तम सत्य प्रकाश की अदालत में हुई.

सुनवाई के वक्त अदालत में दिलीप चटर्जी, अशोक मंडल, हफीजुद्दीन अंसारी, गुल्लू अंसारी, संतलाल प्रमाणिक, कामदेव शर्मा, परेश मंडल, मो इजराइल, नवल किशोर मंडल, जीतलाल विश्वकर्मा, चेतन साव, इंद्रजीत सिंह, देवेंद्रनाथ मंडल, सुनील मंडल, कपिल गोयल, अभय सिंह, सुधीर दास,

समसुद्दीन अंसारी समेत 25 आरोपी हाजिर थे.

Web Title : LALU HMLAKAND WILL DECIDE ON JUNE 4