जमीन कब्ज़ा कर रहे भू-माफियाओं को ग्रामीणों ने खदेड़ा

धनबाद : गोविंदपुर प्रखंड स्थित बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित गाँव गोरगा में जमीन पर कब्जा कर रहे लोगो को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया और प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की.

बताया जा रहा है की गोरगा आदिवासी बहुल क्षेत्र है जंहा भू-माफियाओं के द्वारा फर्जी तरीके से एक एकड़ जमींन हड़पा जा रहा था. 1 एकड़ छ: डिसमिल जमीन को फर्जी तरीके से गाँव के ही संजय सरकार नाम के व्यक्ति ने किसी मनोहर महतो को बेच दी और अब रात के अँधेरे में उक्त जमींन पर जेसीबी से समतलीकरन करवाया जा रहा था.ग्रामीणों के विरोध पर उन्हें भी उल्टे मुकदमे में फ़साने की धमकी भू-माफियाओं की और से दी गयी थी.

बता दे की खाता न० 10, मौजा न०,38 प्लाट न० 2 की जमीन पर सदियो से गाव में रहने वाले पूजापाठ करते आ रहे थे. ग्रामीणों ने एक माह पूर्व ही जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों को लिखित जानकारी भी दी थी लेकिन पर पूरा माह गुजर जाने के बाद भी कोई कारवाही नहीं हुई. जिससे  भूमाफियाओ का मनोबल बढता गया.

Web Title : LAND OCCUPIED LAND MAFIA CHASED BY VILLAGERS