कॉलेज का प्यार चढ़ा परवान, थाने में हाई बोल्टेज ड्रामा

राजगंज : राजगंज कॉलेज में पढ़ने वाले अमन कुमार और सुजिता कुमारी (काल्पनिक नाम) का प्यार पढाई के दौरान ही चढ़ा परवान. सोन्दहा निवासी सुजिता कुमारी को अमन से प्यार होने के बाद दोनों ने मंदिर में जा कर शादी कर ली और राजगंज थाने में आकर न्याय की गुहार लगा दी.

सुचना पाकर दोनों के परिजन भारी संख्या में थाने पहुँच गए. जहाँ कई घंटो तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला जिसके बाद भी समाचार लिखे जाने तक कोई हल नहीं निकल पाया. पुलिस दोनों के उम्र का पता लगा रही है, पुलिस के अनुसार अगर दोनों बालिक होंगे तो दोनों की पुनः शादी करवा दी जायेगी. नहीं तो नाबालिक होने की स्थिति में परिजनों के सुपुर्द कर दिया जायेगा.

यदि परिजन मामला दर्ज करवाएंगे तो जेल जाने की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी. दोनों पंचायतों के मुखिया मामले को निपटाने में लगे हुए थे. लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया था. जिस कारण दोनों को थाना में बैठा कर रखा गया था.

Web Title : LOVER COUPLE IN POLICE STATION