एमएसओ के बढे शुल्क के खिलाफ धनबाद के केबल ऑपरेटर्स गोलबंद

धनबाद : रविवार को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड मे धनबाद के केबल ऑपरेटर्स की एक बैठक बुलाई गयी. बैठक में धनबाद के सैकड़ो अलग अलग क्षेत्रो से आये केबल ऑपरेटर्स ने भाग लिया.

बैठक में ख़ास कर धनबाद के चार एमएसओ द्वारा केबल ऑपरेटर्स से ली जा रही मनमानी शुल्क पर चर्चा की गयी. ऑपरेटर्स ने बताया की एमएसओ द्वारा शुल्क बढाकर ग्राहकों से 300 रुपया प्रतिमाह लिए जाने का दबाव बनाया जा रहा है.

जिसे केबल ऑपरेटर्स ने मानने से इनकार किया है. बैठक में ये निर्णय लिया गया की इस बारे में केबल ऑपरेटर्स अपने अपने एम्एसओ कंपनी से बात कर शुल्क घटाने की मांग करेंगे. अगर उनकी बाते नहीं मानी गयी तो सभी ऑपरेटर्स इन कंपनियों से नाता तोड़कर एक नयी कंपनी के साथ जुड़ने को विवश होंगे 

Web Title : MSO CABLE INCREASED FEE AGAINST DHANBAD OPERATORS MOBILIZE