झरिया में मायुमं के सौजन्य से गो कथा कल, अजय भरतिया करेंगे वाचन

झरिया: समाजसेवी संस्था अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच (झरिया शाखा) जनमानस में गो कथा का आयोजन करने जा रही है.

शहर के लक्ष्मीणियां मोड़ स्थित श्री अग्रसेन भवन में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का समय शाम 6 से रात 9 बजे तक का निर्धारित किया गया है.

कथा वाचन सुप्रसिद्ध गो कथा वाचक अजय भरतिया के मुखारविन्द से होगा. कथा में गो माता के शास्त्रों में उल्लेख, उनके महत्व, गायों की रक्षा करने की विधियाँ, पंचगव्य के बारे में विभिन्न जानकारियां, गो माता की सेवा से होने वाले लाभ जैसे कई विषयों के बारे में बताया जायेगा. उपर्युक्त जानकारियाँ मारवाड़ी युवा मंच के जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश शर्मा ने दी.

Web Title : MYM IS GOING TO BE ORGANISED GO KATHA