झामाडा बाजार फ़ीस के विरोध में महाधरना

धनबाद : माडा द्वारा धनबाद एवं बोकारो जिले में 1 प्रतिशत बाजार फ़ीस गैर कृषि उत्पादों में 16 जनवरी 2006 से लागु किया गया था एवं व्यवसायीयो को इस सबंध में अनुज्ञप्ति प्राप्त करने हेतु सूचना दी गयी थी.

इस सबंध में फेडरसन ऑफ धनबाद जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधि मंडल 6 दिसंबर को धनबाद कार्यक्रम के दौरान माडा बाजार फ़ीस पर आपत्ति करने पर मंच से यह घोषणा की गई थी कि तत्काल माडा बाजार फीस के नोटिस पर रोक लगा दी जाएगी एवं एस विधेयक में संशोधन किया जायेगा.

वहीं व्यवसायियों का कहना है कि संसोधन की बात तो दूर, रातो-रात धनबाद जिले के 6 विधायको के विरोध के बावजूद माडा को झामाडा करके 21 फ़रवरी 2015 को विधानसभा में पास कर दिया गया. जिस कारण व्यवसायियों के बड़ी समस्या आ गयी हैं और आन्दोलन करनेको बाध्य होंगे.

Web Title : MAHADHARNA IN AGAINST OF JHAMDA BAZAAR FEES