धनबाद में महिन्द्रा इम्पीरियो प्रीमियम लांच

धनबाद : महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा तथा मॉडल फयुल्स प्रा. लि. के सौजन्य से धनसार स्थित शोरूम में महिन्द्रा की नई गांड़ी महिन्द्रा इम्पीरियो प्रीमियम पिक-अप वेन लांच की गई. इस मौके पर उपस्थित हुए महिन्द्रा मॉडल फयुल्स प्रा. लि. के निदेशक अनीश डोकानिया ने द्धीप प्रज्वलन कर वाहन की लांचिंग की.

13.55 प्रति किलोमीटर के दर से चलने वाली महिन्द्रा की यह नई माडल 6 50 लाख की कीमत पर बाजार में उपलब्ध कराई गई है जिसकी मालवाहक क्षमता 1240 केजी. है. शोरूम के क्षेत्रीय प्रबंधक दीन दयाल तिवारी ने बताया कि तीन रंगो में महिन्द्रा इम्पीरियो शोरूम में मौजुद है. जिसमें एसी, पावर विंडो, पावर स्टेरिंग आदि जैसे फीचर मिलेंगे. इन खुबियो के बाद अब माल ढोना आसान होगा. उन्होने बताया महिन्द्रा इम्पीरियो टाटा जेनॉन को टक्कर देगी.

Web Title : MAHINDRA PREMIUM IMPIRIO LAUNCHED IN DHANBAD