नहाने के दौरान मैथन डैम में डूबा युवक

मैथन : सोमवार की शाम मैथन डैम में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया. युवक निरंजन सिंह हॉस्पिटल कॉलोनी का रहने वाला था और अपने पांच दोस्तों के साथ डैम में नहाने गया था.

निरंजन डैम के निचले हिस्से में नाहा रहा था इसी बिच उसका पैर फिसला और गहरे पानी में चला गया. निरंजन को डूबता देख उसके साथियों ने शोर मचाया.

लेकिन तबतक निरंजन पानी में डूब चूका था. सूचना पाकर सीआइएसएफ के जवानों ने निरंजन को खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली.

मंगलवार को तलाश जारी है मैथन पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी है

Web Title : MAITHON DROWNED IN BATH DURING A BATH