क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने दिए कई दिशा निर्देश

एसएसपी मनोज रतन चोथे के नेतृत्व में आहुत मासिक क्राइम मिटिंग में विगत माह घटी अपराधिक घटना पर समीक्षा की गयी.
सभी थाना प्रभारियों को कांड का निष्पादन , वारंट , कुर्की, पासपोर्ट , केरेक्टर सर्टिफिकेट आदि मामले की रिव्यु की कई
साथ ही एसएसपी के द्वारा सभी थसाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
पिछले माह से पूर्व के लंबित कांडो के निष्पादन को लेकर आईओ गठित करने पर तेजी लाने का निर्देश थाना प्रभारियो को दिया गया.
एसएसपी ने अपने निर्देशो को इस मिटिंग में एक बार फिर से दोहराया एवं सभी इंस्पेक्टर और डीएसपी को अपने थाना
क्षेत्र में कांडो का रिव्यु करने का निर्देश के साथ रिव्यु के फोटोग्राफ धनबाद जिला पुलिस संगठन के व्हाट्सअप ग्रुप में डालने का निर्देश दिया.
एसएसपी ने बताया कि रिव्यु का एक बड़ा फायदा कांडो के त्वरित उदभेदन में मिल सकता है.
उन्होने रंजय और नीरज हत्याकांड के सवाल पर कहा कि मासिक बैठक में दोनो ही हत्याकांडो पर किसी तरह की चर्चा नही की गयी है.
उन हत्याकेांडो के लिए अलग से कमिटी गठित है जिसपर समय दर समय चर्चा होती है. 
 
 
Web Title : MANY GUIDELINES GIVEN BY SSP IN CRIME MEETING