कोहरे से ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह से प्रभावित

धनबाद : राजस्थान, एन.सी.आर. तथा उत्तर प्रदेश में कोहरे के कारण दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. कोहरे के कारण इस रूट पर चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेन घंटों विलंब से चल रही है. धनबाद रेल मंडल के पीआरओ संजय कुमार प्रसाद ने बताया कि कोहरे के कारण नई दिल्ली-हावड़ा रुट पर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें लेट चल रही है.

इस कारण धनबाद से गुजरने वाली 12314 नई दिल्ली सियालदह राजधानी दस घंटे, 12302 नई दिल्ली हावड़ा राजधानी 9 घंटे, 12308 जोधपुर हावड़ा एक्स. 38 घंटे, 12260 नई दिल्ली दुरंतो एक्स. 24 घंटे, 12382 पुर्वा एक्स. 23 घंटे, 12176 चम्बल एक्स. 7 घंटे, 13010 देहरादून हावड़ा एक्स. 10 घंटे, 13308 फिरोजपुर धनबाद एक्स. 7 घंटे, 12988 अजमेर सियालद एक्स. 10 घंटे, 12312 कालका मेल 29 घंटे लेट चल रही है.

Web Title : MANY IMPORTANT TRAINS AFFECTED DUE TO FOG