काला धन विरोधी अभियान के तहत मासस का धरना

धनबाद : मासस ने भ्रष्टाचार एवं काला धन विरोधी अभियान के तहत मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. साथ ही केंद्रीय महामंत्री हलधर महतो द्वारा आयकर आयुक्त को स्मार पत्र सौंपा गया.

धरना को संबोधित करते हुए हलधर महतो ने कहा कि भ्रष्टाचार ही काला धन का स्रोत है. इसी से समानांतर अर्थ व्यवस्था चलाकर अकूत संपत्ति के मालिक बन बैठे लोग सत्ता पर भी काबिज हो जाते हैं और तरह तरह के तिकड़मों से सत्ता व संपत्ति का सुख अर्जन करते हैं.

दूसरी तरफ जनता भ्रम जाल में फंस कर जलालत व दरिद्रता का दंश ङोलती रहती है.

धरना में जिलाध्यक्ष हरी प्रसाद पप्पू, मार्क्‍सवादी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पवन महतो, मासस के जिला सचिव निताई महतो, सुभाष सिंह, धीरन मुखर्जी, बिंदा पासवान, आदि शामिल थे.

Web Title : MASAS ENCOMPASS ANTI MONEY LAUNDERING UNDER