एग्जिट एग्जाम के अध्यादेश के खिलाफ मेडिकल छात्रों का आंदोलन

धनबाद : भारत सरकार द्वारा लाये जा रहे एग्जिट एग्जाम के अध्यादेश के खिलाफ धनबाद के मेडिकल स्टुडैंटस ने भी आन्दोलन का विगुल फुंक दिया है.

आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से मेडिकल स्टुडैंटस ने पीएमसीएच के बाहर विरोध प्रदर्शन किया एवं सरकार द्वारा लाये जा रहे अध्यादेश के खिलाफ नारे लगाये. आइएमए के धनबाद जिला सचिव डा. सुशील कुमार ने कहा कि दिन रात कड़ी मेहनत के साथ मेडिकल स्टुडैंटस पढ़ाई करते है.

पांच साल के कोर्स में लगातार उन्हे एग्जाम देना होता है और इस अध्यादेश के बाद फाइनल रजिस्ट्रेशन से पहले एक और एग्जाम लेने का सरकार का यह निर्णय समझ से परे है. उन्होने कहा कि सरकार नही चेती तो आन्दोलन और तीव्र होगी. 

 

Web Title : MEDICAL STUDENT PROTESTS AGAINST THE ORDINANCE EXIT EXAM