ई-गवर्नेंस पर बैठक

धनबाद : उपायुक्त कृपानंद झा की अध्यक्षता में ई-गवर्नेंस सोसाइटी की बैठक आयोजित हुई. बैठक में अपर नगर आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

बैठक में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी ने बताया कि सूचना एवं प्राधोगिकी विभाग झारखण्ड से प्राप्त आदेश के आलोक में शहरी क्षेत्र में शहरी प्रज्ञा केन्द्र जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी के माध्यम से चलाना है. इस हेतु संदर्भ में 150 आवेदन ऑनलाईन प्राप्त हो चुके है.

उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि उपरोक्त सभी 150 लोगो का चयन किया जाएगा साथ ही अन्य इच्छुक आवेदनकर्ताओं का भी प्रज्ञा केन्द्र संचालन हेतु चयन किया जाएगा. जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि झार सेवा के माध्यम से सभी प्रकार के प्रमाण-पत्र डिजिटली निर्गत किया जाना है. इस हेतु सभी अंचलों में 2-2 कम्पयुटर सिस्टम उपलब्ध कराया गया है.

Web Title : MEETING HELD ON E GOVERNANCE