बीमा योजना पर हुई बैठक, कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई

धनबाद : प्रधानमंत्री की अतिमहत्तवकांक्षी योजना, अटल पेन्शन योजना , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ जन -जन तक पहुँचाने के उद्धेश्य से डीआरडीए सभागार में मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें डिप्टी मेयर एवं सभी वार्ड के पार्षद के अलावे विभागीय अधिकारी उपस्थि हुए.

वैसे बैंक जो अब भी इस योजना का लाभ जनता तक पहुँचाने में कोताही बरत रहे है उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. कई पार्षदों ने बैठक में यह भी समस्या रखी की जब लोगों को उन्हे बीमा का लाभ दिलाने के लिए बैंको मे खाता खुलवाने जाते है तो बैंको की ओर से आवेदन लेने से इंकार कर दिया जाता हैं.

बैठक के सम्बन्ध में मेंयर ने बताया कि बीमा योजना का लाभ जनता तक पहुँचाने के लिए निगम ने भी कमर कस ली है और वैसे बैंक जो लोगों का खाता खोलने में आना कानी कर रहे उनके विरूद्ध कार्रवाई होगी. बैठक में उपस्थित डीडीसी ने पार्षदों की समस्या के निदान पर कहा कि महीने में एक बार मुख्यमंत्री योजना की जानकारी के लिए जन संवादं में बैठते है वहां अपनी समस्या रख सकते है.

 

Web Title : MEETING ON INSURANCE PLAN