हड़ताल पर जायेंगे मेन्डेज कर्मी

धनबाद : रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन कर रहे विधुत विभाग के मेन्डेज कर्मियो ने आगामी 21 मार्च को स्थायी करण के सवाल पर झारखण्ड विधुत बोर्ड रांची मुख्यालय का घेराव करने की घोषणा की . झारखण्ड विधुत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ के अध्यक्ष भानू कुमार ने बताया कि राज्य में करीब तीन हजार मेन्डेजकर्मी हैं जो वर्षो से उर्जा विभाग में अस्थायी तौर से काम कर रहे हैं.


उर्जा विभाग के राजस्व उगाई में भी हम मेन्डेज कर्मियो का महत्वपुर्ण योगदान हैं बाउजुद सरकार और विभाग मेन्डेज कर्मियो की मांगो को गम्भीरता से नही ले रही उन्होने चेतावनी दी हैं कि 21 मार्च के घेराव कार्यक्रम के बाद भी मांगे पुरी नही होती हें तो राज्य भर के मेन्डेज कर्मी हड़ताल पर चलें जायेंगे जिसकी सारी जवाबदेही सरकार और विभाग की होगी .

Web Title : MENDEZ PERSONNEL WILL BE ON STRIKE