फसल बीमा योजना के लिए बनी अनुश्रवण समिति

धनबाद : उपायुक्तकृपानंद झा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जिला स्तरीय बैठक शुक्रवार को समाहरणालय में आयोजित की गई. बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा को लागू कराने और निगरानी रखने के लिए अनुश्रवण समिति का गठन किया गया. समिति के अध्यक्ष उपायुक्त होंगे जबकि संयोजक सहकारिता पदाधिकारी को चुना गया है.

समिति के सदस्य के रूप में अपर समाहर्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी,गव्य पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, प्रबंध निदेशक सहकारिता विभाग, नाबार्ड के परियोजना प्रबंधक और पैक्स के दो कृषक होंगे. बैठक में कृषि पदाधिकारी, एलडीएम, नाबार्ड के डीडीएम सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

Web Title : MONITORING COMMITTEE CATASTASIS FOR CROP INSURANCE SCHEME