15 जून तक धनबाद पहुंचेगा मानसून

धनबाद : शहर में इन दिनों तापमान भले ही 40 डिग्री से कम है, पर ऊमस भरी गर्मी ने जीना मुहाल कर दिया है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री के आस-पास रह रहा है. हालांकि 5 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही गर्म हवाएं परेशान कर रही हैं. हवा में नमी 63 फीसदी दर्ज की गई है. घर या दफ्तर में पंखे के नीचे भी पसीना चल रहा है.


रात में भी ऊमस की वजह से नींद पूरी नहीं हो पा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों से मौसम में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है. 15 जून के बाद ही, जब मानसून की बारिश होगी, ऊमस भरी गर्मी से राहत मिलने की
उम्मीद है.

 

Web Title : MONSOON WILL REACH BY JUNE 15