स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम के तहत माताओं की हुई गोद भराई

धनबाद :  अगस्त से जारी विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम के तहत आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से रेडक्रॉस भवन में नवजात बच्चो के बीच खीर खिलाया गया. माताओं की गोद भराई की गई.

मौके पर भारी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका व सहिया उपस्थित हुई. पदाधिकारियो ने सेविकाओं तथा साहिकाओ को अपने क्षेत्र में जाकर नवजात को जन्म दे चुकी माताओं को स्तनपान से बच्चे को होने वाले लाभ से अवगत कराने का दिशा निर्देश दिया.

स्वास्थ्य विभाग पदाधिकारी हेमा कुमारी ने बताया कि मां द्वारा अपने शिशु को अपने स्तनों से आने वाला प्राकृतिक दूध पिलाने की क्रिया को स्तनपान कहते हैं.

यह सभी स्तनपाइयों में आम क्रिया होती है. स्तनपान शिशु के लिए संरक्षण और संवर्धन का काम करता है. नवजात शिशु में रोग प्रतिरोधात्मक शक्ति नहीं होती.

मां के दूध से यह शक्ति शिशु को प्राप्त होती है. मां के दूध में लेक्टोफोर्मिन नामक तत्व होता है, जो बच्चे की आंत में लौह तत्त्व को बांध लेता है और लौह तत्त्व के अभाव में शिशु की आंत में रोगाणु पनप नहीं पाते.

Web Title : MOTHERS BABY SHOWER UNDER BREASTFEEDING WEEK PROGRAM