नगर विकास मंत्री ने सुनी जनता की शिकायत

धनबाद : नगर विकास मंत्री चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह ने आमजनों की शिकायतों से रूबरू होने के क्रम में कहा कि सेवा के अधिकार का फायदा ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले इसके लिए हरेक स्तर पर प्रयास होना चाहिए.आमलोगों को भी सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गयी सुविधाओं के प्रति जागरुक रहना होगा तभी कार्य प्रणाली में सुधार का परिणाम सामने दिखेगा.

आज वे मुख्यमंत्री सचिवालय में जनता दरबार के माध्यम से आम जनता की शिकायत सुन रहे थे. कुल 84 लोगों ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. नगर विकास मंत्री ने पदाधिकारियों से कहा कि वे निष्पक्ष होकर काम करें, जनता काम चाहती है.सरकार गांव के साथ-साथ शहरों के विकास के लिए तेजी से काम कर रही है. इसके लिए शहरी निकायों को विशेष पैकेज दिए गए हैं ताकि, राज्य की शहरी आबादी को सभी नागरिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकें.

 

 

Web Title : MUNICIPAL DEVELOPMENT MINISTER HEARD PEOPLE COMPLAIN