नीरज झा को विद्यापति समिति ने किया सम्मानित

धनबाद : संघ लोक सेवा आयोग 2016 की परीक्षा में धनबाद के 109 वां स्थान लाने वाले श्री नीरज झा तथा उनके माता पिता को विद्यापति समिति धनबाद जिला की ओर से आज सीटी सेन्टर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर विद्यापति समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शीतल मिश्रा ने कहा कि नीरज झा की उपलब्धि से पूरा धनबाद आह्लादित और आन्दित है.

आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि नीरज झा की जंहा  प्रस्थापना होंगी सभी इनकी सेवा से प्रसन्न रहेंगे. देश और समाज को इनके द्वारा किये गये कार्यों से लाभ मिलेगा युवा नीरज झा से प्रेरणा लेकर अपने सपनो को साकार करें.इस अवसर पर मिल्टन पार्थ सारथी, आर एस ठाकुर , कमलेश मिश्र तथा अन्य मौजूद थे.

Web Title : NEERAJ JHA HONORED BY VIDYAPATI COMMITTEE