प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

धनबाद : धनबाद के केंदुआडीह सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में एक महिला के प्रसव के दौरान नवजात बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की  मौत के  बाद परिजन आक्रोशित हो गए. महिला के पति  ने स्वास्थ केंद्र के कर्मियों एवं डॉक्टरों  पर प्रसव के दौरान लापरवाही बरतने का  आरोप लगाया.

धनबाद के मुनीडीह के रहने वाले कमरुल अंसारी ने अपने गर्भवती पत्नी नुरेशा खातून को  को प्रसव के लिए कल रात साढ़े ग्यारह  बजे केंदुआडीह स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया, स्वास्थ केंद्र में कार्यरत दो नर्सो ने नुरेशा की  जाँच कर बताया कि कल सुबह तक प्रसव करा दिया जाएगा. कमरुल ने अपनी पत्नी को रात में ही स्वास्थ केंद्र में  भर्ती करा दिया.

सुबह करीब 6 बजे दोनों नर्सों द्वारा नुरेशा का प्रसव कराया गया. प्रसव के बाद बच्चे स्थिती  नाजुक हो गयी. नर्सों ने बच्चे के वस्तुस्थति से कमरुल को अवगत कराया. लेकिन कमरुल का कहना है कि बच्चे की मौत हो जाने के बाद ही नर्स द्वारा बच्चे को किसी अन्य अस्पताल ले जाने की बात कही गयी.

कमरुल ने बच्चे की मौत पर स्वस्थ केंद्र के कर्मी और डॉकटरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. लेकिन इस घटना ने कई सवाल एक साथ  स्वास्थ विभाग पर  खड़ा कर दिया है पहला ये कि  जब रात में प्रसव के लिए महिला को भर्ती कराया गया था तब किसी डॉक्टर द्वारा आखिर उस महिला की जाँच क्यों नहीं की गयी.

दूसरा सवाल कि रात नर्सों द्वारा डॉक्टरों  को फोन करने के बाद भी आखिर फोन क्यों नहीं रिसीव किया. तीसरा सवाल ये कि आखिर क्या स्वास्थ विभाग के सभी स्वास्थ केंद्रों पर डॉक्टर क्या इसी तरह से गायब रहते है. स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही से न जाने कितनी मौत इस धरती पर कदम रखते रखते उन नन्हे शिशुओं की हो जाती है.

Web Title : NEWBORN BABYS DEATH DURING CHILDBIRTH BY A WOMAN