निधि जायसवाल ने होटल स्काईलार्क के साफ़ सफाई का लिया जाएजा

धनबाद : धनबाद नगर निगम की ब्रांड एम्बेसडर निधि जायसवाल मंगलवार को धनबाद के स्काई लार्क होटल पहुच कर साफ़ सफाई का जायजा लिया.

मौके पर धनबाद नगर निगम के कई अधिकारी भी मौजूद थे. स्काई लार्क होटल पहुचने के बाद होटल के अधिकारियों ने पहले निधि का स्वागत किया उसके बाद मीटिंग हॉल में सभी को प्रोजेक्टर के माध्यम से होटल के बारे जानकारी दी.

मीटिंग ख़त्म होने के बाद निधि जायसवाल और निगम के अधिकारी होटल के रोसोई घर में पहुच कर साफ़ सफाई का जायजा लिया और कई खामियां भी पाई.

होटल के रसोई घर में स्थित फ्रिज में गन्दगी को देख कर निधि थोड़ी नाराज भी दिखी और साफ़ सफाई का दिशा निर्देश भी दिया.

वही निधि ने बताया कि धनबाद के कई होटलो में वो साफ़ सफाई का निरीक्षण किया गया है आगे भी कई जगहों पर सफाई को लेकर जागरूकता फैलाई जाएगी

Web Title : NIDHI JAISWAL SHOULD TAKE CLEANLINESS OF HOTEL SKYLARK