सड़क दुर्घटना में एक की मौत

निरसा : निरसा थाना अंतर्गत डॉन बॉस्को स्कुल के समीप एन.एच-2 पर गुरुवार की रात्रि हुई सड़क दुर्घटना में मृतक की पहचान बरवा दलदली गाँव निवासी सीमान्तो रवानी के रूप में की गयी है. उसकी पहचान शुक्रवार की सुबह उसके परिजनों ने की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौप दिया है.मालुम रहे की, मृतक सीमान्तो रवानी एम.पी.एल के अधिनस्त इन्डुवेल कंपनी में काम करता था. गुरुवार की रात्रि वह ड्यूटी समाप्त होने के बाद अपनी बाइक से अपने घर दलदली जा रहा था. इसी दौरान डॉन बॉस्को स्कुल के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.

Web Title : ONE DEAD IN ROAD ACCIDENT