छात्राओं और शिक्षकों के लिए हुआ ओपन फोरम का आयोजन

धनबाद : एसएसएलएनटीमहिला कॉलेज में बुधवार को छात्राओं और शिक्षकों के लिए ओपन फोरम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल छात्राओं ने एक-एक कर अपनी समस्याओं को रखा.

छात्राओं ने कॉलेज में बाहरी छात्र-छात्राओं के प्रवेश को प्रमुखता से रखते हुए उनसे होने वाली परेशानियों को बताया.

छात्राओं ने बताया कि बाहरी छात्राओं का अतिक्रमण सिर्फ कॉलेज कैंपस तक ही नहीं है, बल्कि छात्राएं कक्षा के अंदर भी उनके हक पर अतिक्रमण कर लेती हैं.

आस-पास के कॉलेज की छात्राएं उनकी कक्षा में बैठ कर कक्षा भी करती हैं.

एसएसएलएनटी महिला कॉलेज प्रशासन की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन विभावि प्रशासन के निर्देश पर किया गया था.

दरअसल, कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने कॉलेज की प्रभारी डॉ मीणा श्रीवास्तव को कॉलेज की समस्याओं की एक सूची तैयार कर देने का निर्देश दिया था.

इसके तहत ही छात्राओं के लिए ओपन फोरम कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें सभी 18 डिपार्टमेंट की 180 छात्राएं और कॉलेज की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.

 

कॉलेज में नहीं है मेडिकल सुविधा

छात्राओं ने ओपन फोरम में समस्याओं को रखते हुए कहा कि उनके कॉलेज में मेडिकल संबंधित कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है.

यहां तक की कॉलेज प्रशासन की ओर से फास्ट एड बॉक्स का भी इंतजाम नहीं किया गया है.

इसके साथ ही कॉलेज में लाइब्रेरी, लेबोरेटरी, रीडिंग रूम समेत अन्य व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं है.

इसके साथ ही जो सुविधा उपलब्ध है, वह प्रयोग के लायक नहीं है.

छात्राओं ने प्रोफेसर इंचार्ज के समक्ष कॉलेज में कर्मचारियों को घोर कमी की बात रखते हुए इससे होने वाली परेशानियों से भी अवगत करवाया.

छात्राओं ने बताया कि कर्मचारी कम होने की वजह से किसी भी काम के लिए लंबी कतार लगी रहती है.

इस वजह से उन्हें छोटे-से-छोटे काम के लिए भी तीन से चार दिनों तक लाइन में लगना पड़ता है. विरोध करने पर कर्मचारी उन्हें टारगेट करके परेशान करते हैं.

 

कॉलेज में नहीं है कंप्यूटर शिक्षा की व्यवस्था

ओपनफोरम में छात्राओं ने कहा कि कॉलेज में छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए किसी तरह का इंतजाम नहीं है.

ऐसे में कंप्यूटर का बेसिक जानकारी के लिए भी उन्हें कॉलेज के बाहर किसी संस्थान में जाना पड़ता है.

ऐसे में अधिकांश छात्राओं को घर से इजाजत नहीं मिलने की वजह से वह कंप्यूटर शिक्षा नहीं ले पाती है. छात्राओं ने कॉलेज में ही कंप्यूटर शिक्षा देने की बात कही.

Web Title : OPEN FORUM WAS ORGANIZED FOR STUDENTS AND TEACHERS AT SSLNT COLLEGE DHANBAD