दो दिवसीय योग चैम्पियनशिप का आयोजन

धनबाद : धनबाद के कला भवन स्थित एंडोटोरियम हॉल में दो दिवशीय योग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया है.

योग चैम्पियनशिप का आयोजन में धनबाद के 42 स्कूलों के बच्चे ने भाग लिया और बच्चो ने योग कर अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई. वही आयोजनकर्ता बिक्रान्त उपाध्यय ने बताया की धनबाद जिला  एसोशिएशन के द्वारा तीसरी बार धनबाद में योग चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है.

जिसमे धनबाद के 42 स्कूलों के बच्चे ने भाग लिया है साथ ही उन्होंने कहा की योग को घर घर तक पहुँचाना है जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके. समाज का निर्माण  होगा तो देश का निर्माण होगा

Web Title : ORGANIZING TWO DAY YOGA CHAMPIONSHIP