पीडीएस डीलर करेंगे विधान सभा का घेराव

धनबाद : कमीशन के बदले निर्धारित मानदेय या वेतन देने के सवाल पर जन वितरण विक्रेता, स्वयं सहायता समूह एवं पल्लेदारो ने सैकड़ो की संख्या में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया. धरनार्थियो ने सरकार के नाम एक पत्र भी प्रेषित किया है, जिसमें तमिलनाडू के तर्ज पर निर्धारित वेतन या मानदेय की मांग उठाई है.

एसोसियेशन का इस सम्बन्ध में कहना था कि तमिलनाडू सरकार जन वितरण विक्रेता, स्वंय सहायता समूह एवं पल्लेदारो एक निर्धरित वेतन अथवा मानदेय दे रही है फीर आखिर झारखण्ड में यह व्यवस्था सरकार क्यो नही लागू करती.

धरनार्थीयो ने सरकार को चुतावी दी है कि समय रहते उनकी मांगो पर गम्भीरता पुर्वक विचार नही किया गया तो आने वाले दिनो में रांची विधान सभा का घेराव किया जायेगा और इससे भी बात नही बनी तो 1 मई मजदुर दिवस के दिन से तमाम जन वितरण विक्रेता, स्वंय सहायता समूह एवं पल्लेदार अनिश्चित कालीन धरना पर चलें जायेंगे.

Web Title : PDS DEALERS WILL BLOCKADE TO THE ASSEMBLY