पीके राय में इंटर की पढ़ाई के लोए विकल्प की तलाश

धनबाद : पीके राय कॉलेज में इंटर का नामांकन और पढ़ाई व्यवस्था शुरू करने का अलग से विकल्प तलाशा जाएगा. स्टाफ काउंसिल ने यंहा इंटर की पढ़ाई कराने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.

सोमवार को प्राचार्य डॉ. एसकेएल दास के नेतृत्व में इंटर नामांकन को लेकर स्टाफ काउंसिल की बैठक हुई जहां सभी शिक्षकों ने स्पष्ट कर दिया कि मौजूदा आधारभूत संरचना में इंटर को पढ़ाना मुमकिन नहीं है.

कॉलेज ने विवि से आग्रह किया है कि इंटर को अलग से पढ़ाने की व्यवस्था बहाल करने की अनुमति दी जानी चाहिए. नई व्यवस्था के तहत कॉलेज में इंटर में नामांकन तो होगा मगर कॉलेज शिक्षक उन्हें नहीं पढ़ाएंगे.

Web Title : PK RAI SEEKS ALTERNATIVES TO INTERMEDIATE STUDIES