पीएमसीएच के जुनियर डाक्टर ने जड़ा थप्पड़

धनबाद : सराईढेला पीएमसीएच के जुनियर डाक्टर रविन्द्र कुमार पासवान ने अस्पताल में कक्षा सेवक के पद पर कार्यरत चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी कलेश्वर हजाम को बिना कारण थप्पड़ जड़ दिया.

जिसके बाद कर्मीयो ने चिकित्सक के खिलाफ जमकर हंगामा किया एवं घण्टो काम बाधित किया.

इधर मामले को जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने गम्भीरता से लिया है.

संघ की अगुवाई में पीड़ीत कर्मी ने पीएमसीएच अधीक्षक से चिकित्सक के खिलाफ लिखित शिकायत की है.

हलाकि काफी विरोध के बाद चिकित्सक द्धारा पीड़ीत से माफी मांग लेने की बात चिकित्सको की ओर से कही जा रही है.

ईएनटी के प्रध्यापक डॉ एसएन मेहता ने बताया कि चिकित्सक ने माफी मांग ली है और अब मामले को ज्यादा तुल देना उचित नही है.

इधर संघ के महामंत्री राहुल मिश्रा ने कहा कि पहले थप्पड़ मार देना और फीर माफी मांग लेना कहा का इंसाफ है अधीक्षक को इस पुरे मामले में चिकित्सक के खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए उन्होने यह भी कहा कि इस घटना से हम

कर्मीयो को कही न कही मान सम्मान को ठेस पहुचा है.

बताते चले कि ईएनटी में जुनियर डाक्टर रविन्द्र कुमार पासवान की डयुटी लगी थी उन्होने पीड़ीत कर्मी को 12 बजे से पहले तक सभी मरीजो को उनके कक्ष तक पहुचाने के लिए कहा.

सोमवार होने की वजह से मरीजो की भीड़ ज्यादा थी कक्ष सेवक पर इसी बात को लेकर भड़क उठे और उन्हे थप्पड़ जड़ दिया.

Web Title : PMCH DOCTOR ASSULTED STAFF

Post Tags:

PMCh Doctor