फोटोग्राफरों ने सीखे फोटोग्राफी के गुण

धनबाद : गुरुवारको होटल सेनोटेल मे निकॉन स्कूल द्वारा डीएसएलआर बेसिक वर्कशॉप का आयोजन किया गया.

इस वर्कशाप में शहर के 27 फोटोग्राफरों ने भाग लिया जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फोटोग्राफर एवं निकॉन के ऑफिशियल मेन्टर मुकेश श्रीवास्तव ने कैमरे की बारीकियों से अवगत कराया.

चार घंटे तक चले इस वर्कशॉप में प्रतिभागियों को कैमरे के सभी कन्ट्रोल एवं फीचर्स जैसे एक्सपोजर,फोकस, कम्पोजीशन एवं कैमरे के फ्लैश के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.

Web Title : PHOTOGRAPHERS LEARNED THE VIRTUES OF PHOTOGRAPHY