जरूरत के अनुसार और प्रज्ञा केन्द्र खोलने का निर्देश

मुख्य सचिव राजीव गौबा ने निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रों में जरुरत के मुताबिक और प्रज्ञा केन्द्र खोले जायें तथा केन्द्र का चयन उपायुक्त जनता की सुविधा के आधार पर करें.

उन्होंने कहा कि इस सेवा को बहाल करने के लिये आई.टी. विभाग द्वारा लोगों का चयन किया जाय. वे आज ए.पी.ई.एक्स. कमिटी की 12 वीं बैठक को संबोधित कर रहे थे.

मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि ग्रामीण इलाकों में कनैक्टिविटी के आधार पर ज्यादा से ज्यादा पंचायतों में प्रज्ञा केन्द्र खोले जायें तथा डार्क जोन में आने वाली 1202 पंचायतों में सी.एस.सी. को नौ महीने में चालू किया जाये.

उन्होंने कहा कि आई.टी. के माध्यम से ई-गवनेंस को प्रोत्साहन देने के लिए ज्यादा से ज्यादा सेवाओं को ऑनलाईन किया जायेगा.

बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एन.एन. सिन्हा, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरूण कुमार सिंह, सूचना एवं प्रौद्योगिकी सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, सचिव सत्येन्द्र कुमार सिंह, सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Web Title : PRAGYA CENTER TO BE AS PER DEMAND

Post Tags:

Pragya Center