आम बजट का विरोध, फुंका वित्त मंत्री का पुतला

धनबाद : वित मंत्री अरूण जेटली द्वारा पेश हुए आम बजट को मजदुरी विरोधी बताकर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन एवं इंसयोरेंस इमप्लाईज एसोसियेशन हजारीबाग डिवीजन के द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर वित मंत्री का पुतला जलाया. इस दौरान पुतला दहनकारियों ने वित मंत्री के साथ -साथ प्रधानमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगायें.

पुतला दहन का नेतृत्व कर रहे बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के सचिव भरत भूषण ने कहा कि पेश हुए आम बजट में मजदुरो की गाढी कमाई पीएफ, ईपीएफ में टैक्स काटने का प्रावधान कर दिया गया है. सरकार का यह फैसला मजदुर विरोधी है. उन्होने कहा कि बजट से पूर्व पीएफ को टैक्स से मुक्त रखा गया था, अब अगर फिर से पीएफ ईपीएफ को टैक्स से मुक्त नही किया गया तो लम्बी लड़ाई लड़ी जायेगी.

दुसरी तरफ वित मंत्री अरूण जेटली का पुतला दहन कर रहे इंसयोरेंस इमप्लाईज एसोसियेशन हजारीबाग डिवीजन के पदाधिकारियो ने बताया 2016 -17 का आम बजट कारपोरेंट घरानो को फायदा पहुचानें वाला बजट हें. उन्होने कहा बजट में जीआईसी के विनिवेशीकरण के प्रस्ताव से जीआईसी के निजीकरएा का रास्ता तैयार करना देश हित में नही हैं.

Web Title : PROTEST OF BUDGET BURNT EFFIGY OF FINANCE MINISTER