पुराना बाजार चैंबर आॅफ कामर्स का मतदाता जागरूकता

धनबाद: समस्याओं पर करें चोट, बूथ पर जाकर करें वोट. सबकी सुनें, सोच समझकर दिल से चुनें.

पुराना बाजार चैंबर आॅफ कामर्स ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इसमें ये नारे लगे.

अभियान की अगुयायी चैंबर के अध्यक्ष अजय नारायण लाल और सचिव सोहराब खान ने की.

काली मंदिर के पास से पूरे बाजार में अभियान चलाया गया.

श्री लाल ने कहा, पुराना बाजार चैंबर फेसबुक पर भी अभियान चलाया जाएगा. आज वोट डालने की अपील करते दुकानदारों को गुलाब फूल बांटे गए.

उन्होंने दुकानदारों से कहा, अपनी दुकान बंद कर 14 नवंबर को पूरे परिवार के साथ मतदान करने जाएं.

 

अभियान के सहयोगी

महासचिव राजेश गुप्ता, रोति सरावगी, नौसाद आलम, अजीत शर्मा, रफिक आलम, अशोक यादव, खुर्शीद जमाल, सहदेव यादव, अशोक सुल्तानिया, ज्ञानदेव अग्रवाल, जिशान, अफसर खान, ताजुद्दीन महाजन, जीवा, विक्की सरदार, विशाल चैरसिया आदि.

Web Title : PURANA BAZAR CHAMBERS ELECTION AWARENESS PROGRAMME AT DHANBAD