रेलवे ने मिनी महावीर सिनेमा हॉल को दी नोटिस

झरिया : डिगवाडीह 12 नंबर स्थित सिनेमा हॉल के मालिक रमेश कुमार अग्रवाल को रेलवे ने नोटिस जारी कर अपनी लीज पर दी गई जमीन का भाड़ा तत्काल भुगतान करने का निर्देश जारी किया है.

रमेश अग्रवाल ने बताया कि डिगवाडीह स्थित रेलवे की जमीन मिनी महावीर सिनेमा हॉल के कर्मचारी क्वार्टर, बागान व कार्यालय के लिये वर्ष 82 में रेलवे से रमेश अग्रवाल के पिता सत्यनारायण अग्रवाल ने लीज पर ली थी.

इसका बाकायदा भाड़ा भुगतान भी किया जाता था. पर 89 में दोनों पक्ष में भाड़ा बढ़ाये जाने को लेकर विवाद हो गया.

तब रमेश अग्रवाल ने रेलवे से अपील की कि वे उचित भाड़ा निर्धारण करें. ताकि हमें देने में सहूलियत हो.

बावजूद उचित भाड़ा निर्धारित नहीं किया गया. नतीजा रमेश अग्रवाल ने भाड़ा देना बंद कर दिया.

इधर बुधवार को रेलवे आद्रा डिवीजन के डीएनसीओ चंद्रिका पुरेन ने 48 लाख रुपए भाड़ा भुगतान को नोटिस जारी किया है.

भागा रेलवे के कनीय अभियंता रवींद्र रजक ने सिनेमा हॉल के मालिक रमेश अग्रवाल को बकाया भुगतान के लिए नोटिस दिया है.

इससे क्षेत्र के अन्य लोगों में भी हड़कंप मच गया है. सिनेमा हॉल के आसपास सैकड़ों परिवार रहते हैं. इन्हें भय है कि कहीं रेलवे की गाज इनपर भी न गिर जाये.

रमेश अग्रवाल का कहना है कि हम भाड़ा देने से इंकार नहीं कर रहे हैं पर जो तर्कसंगत भाड़ा है वह ही देंगे.

मामले में को लेकर रमेश ने कोर्ट में भी अपनी फरियाद रखने की बात कही है.

बताया कि पहले हम 2886 रुपया वार्षिक भाड़ा देते थे अब पचास हजार के आसपास मांगा जा रहा है.

Web Title : RAILWAY GIVE NOTICE TO MINI MAHAVIR CINEMA HALL