धनबाद : धनबाद डीएस कॉलोनी में रेलवे की जमीन अवैध निर्माण को बुधवार को गिरा गया. पहले से घोषित इस अभियान के लिए धनबाद रेल मंडल पहले से तैयारी कर रखी थी. अभियान के नियुक्त दंडा धिकारी के नेतत्व में आरपीएफ और रेलवे निर्माण के कमिर्यों ने डीएस कॉलोनी में रेलवे की जमीन पर अवैध रूप निर्णाम गए सभी घरों को गिरा दिया.
वहीं रेलवे के इस अभियान से दो दर्जन से अधिक परिवार बेघर हो गया. ये परिवार लंबे समय से इन घरों में रह रहा था. इसके साथ ही अवैध रूप बनाये गए दुकानों को भी गिरा दिया गया.
नहीं हुआ विरोध
पहले से घोषित इस अभियान का किसी अवैध कब्जेधारी ने विरोध नहीं किया. अभियान दल के पहुंचते ही लोगों ने खामोशी ने अपना समान हटा लिया. इसके बाद डोजर की मदद से अवैध निर्माणों को गिरा दिया गया.
जारी रहेगा अभियान
रेल अधिकारियों की माने तो यह अभियान आगे जारी रहेगा. डीएस कॉलोनी के बाद यह अभियान टिकिया पाड़ा रेलवे कॉलोनी, पुराना बाजार रेल कॉलोनी, न्यू मटकुरिया रेल कॉलोनी और हिल कॉलोनी में चलाया जायेगा.