रेलवे ने किया एक और सेवा कि शुरुआत

धनबाद : ट्रेन में सफर करने वालों को अब ट्रेन लेट होने व रद्द होने पर पूरी जानकारी मिलेगी.

इसके लिए रेलवे ने गुरुवार से प्रयोगिक तौर से काम करना शुरू कर दिया है.

देश भर के मंडलों में कुछ दिनों के अंदर इस सिस्टम को लागू कर दिया जायेगा.

इसके बाद आरक्षण टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों को ट्रेन का पूरा अपडेट मोबाइल पर मैसेज दिया जायेगा.

रद्द व री-शिड्यूल की मिलेगी जानकारी:

रेल मंत्रलय ने गुरुवार को मैसेज सेवा का प्रारंभ की है.

अभी प्रयोग के तौर इस मैसेज सेवा को कुछ विशेष मंडल में शुरू किया गया है, जबकि कुछ सप्ताह के अंदर देश भर के सभी मंडल में इसे शुरू कर दिया जायेगा.

इसमें यात्रियों को आरक्षण फॉर्म भरते समय अपने पूरी जानकारी देनी होगी, जबकि मोबाइल नंबर भी देना पड़ेगा.

इससे जब भी ट्रेन रद्द रहेगी और री- शिड्यूल रहेगी तो फोन पर मैसेज आयेगा और आपको अपनी यात्र के बारे में जानकारी मिलेगी.

Web Title : RAILWAYS HAS STARTED ANOTHER SERVICE

Post Tags:

Railway