डीसी लाइन चालू करने पर विचार करेगी रेलवे. सांसद विधायक ने रेलमंत्री को दिया ज्ञापन

धनबाद : धनबाद- चंद्रपुरा रेललाइन को फिर से चालू करने के लिए रेलवे सभी संभव विकल्पों पर विचार करेगा.

रेललाइन चालू करने और रद ट्रेनें बहाल करने की मांगों को लेकर सोमवार को नई दिल्ली में झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के नेतृत्व में धनबाद के सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, बाघमारा के विधायक ढुलू महतो, बोकारो के विधायक विरंची नारायण, धनबाद जिला भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह आदि ने रेल मंत्री से मुलाकात की.

विकल्प यह तलाशा गया है की 34 किमी लंबी रेललाइन की अग्नि प्रभावित 14 किमी लाइन को बाइपास कर समानांतर पटरी बिछाई जाए.

जिसपर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे के मेंबर टेक्निकल को तुरंत विचार करने के लिए निर्देश दिया है. रेल मंत्री ने करीब 40 मिनट तक हुई बातचीत में पीएन सिंह ने बताया कि आग को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया है रेललाइन पूरी तरह आग से प्रभावित नहीं है.

करीब 10 किमी नई रेललाइन बिछाकर अग्नि प्रभावित लाइन को बाइपास किया जा सकता है. इसपर रेल मंत्री ने मेंबर टेक्निकल से बात कर तुरंत बैठक बुलाने का निर्देश दिया.

Web Title : RAILWAYS WILL CONSIDER RUNNING THE DC LINE MEMBER PARLIAMENT MP GAVE A MEMORANDUM TO THE RAILWAY MINISTER