बच्चों द्वारा राखी बनाओं सह रक्षाबंधन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बरवाअड्डा : मेमको मोड़ स्थित नेहरु बाल एकेडमी एवं किड्स ब्रांच सुसनीलेवा में शुकवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. सभी कक्षाओं की बहनों ने राखी बनाकर भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उन्हें मिठाई खिलाई. भाईयों ने भी बहनों को जीवन भर सुख-दुख में उनकी रक्षा करने का वचन दिया. इससे पहले शिक्षिकाओं द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को चंदन तिलक लगाया गया एवं भाई बहनों के इस पवित्र त्योहार के अवसर पर शिक्षिकाओं ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को रक्षाबंधन की पौराणिक मान्यता की कथा सुनाई.

स्कूल के निदेशक राजेश मंडल ने कहा कि यह दुनिया में सबसे पावन त्यौहारों में एक है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई बहन की रक्षा का प्रण करता है. इस अवसर पर शिक्षिका निर्मला ठाकुर, मैडलिना रोबिन्सन, सपना टुडू, शाहीना मंजर, संजय सोरेन आदि मौजूद थे.

Web Title : RAKHI CELEBRATION AT NEHRU BAL ACADEMY AND KIDS