शिक्षक नियुक्ति की रिकाउंसिलिंग

धनबाद: प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति की काउसिलिंग से वंचित अभ्यार्थियों की शनिवार को रिकाउंसिलिंग हुई.

धनबाद डीएसई कार्यालय में काउसिलिंग प्रक्रिया शुरू की गयी. पर पेंच उस वक्त फंस गया जब अभ्यार्थी ने मूल प्रमाण पत्र जमा करने से इंकार कर दिया.

जोरी चतरा जिला से आए अभ्यार्थी रवि ने बताया कि काउसिलिंग पत्र में कही भी मूल प्रमाण पत्र जमा करने को नहीं कहा गया.

फिर भी मूल प्रमाण पत्र जमा करने के लिए हमें बाध्य किया जा रहा है. हम चुप नहीं बैठेंगे, हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

अंततः मूल प्रमाण पत्र जमा नहीं करने वाले अभ्यार्थियों को काउंसिलिंग से वंचित रहना पड़ा.

जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने कहा कि काउसिलिंग एक प्रक्रिया है, इसके बाद ही नियुक्ति पत्र दिया जाता है.

नियुक्ति पत्र के लिए अभ्यार्थी को मूल प्रमाण पत्र जमा करना है पर कुछ अभ्यार्थी इसके खिलाफ हैं.

बहरहाल, दूसरी जगह भी आवेदन कर चुके है, वे मूल प्रमाण पत्र जमा कर अवसर खोना नहीं चाहते.

Web Title : RE COUNCELLING OF TEACHERS APPOINTMENT