रेनाॅल्ट की नयी कार लाॅजी लांच

धनबाद: मशहूर कार निर्माता कंपनी रेनाॅल्ट ने नयी कार लाॅजी की लांिचंग शुक्रवार को बरवड्डा स्थित एबसल्यूट आॅटो प्राइवेट लिमिटेड रेनाॅल्ट धनबाद में की.

एबसल्यूट आॅटो लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिमेष सांवरिया व हर्षित जिंदल ने पत्रकारों से कहा कि सात डिजाइन में कार उपलब्ध है.

लाॅजी के सीट को कई तरीके से मोड़ा जा सकता है.

इस श्रृंखला में सबसे कम कार का दाम 8.19 लाख रूपए तथा अधिकतम 11.79 लाख रूपए है.

कार में अति आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध तो है ही साथ ही ढ़ेरों सारे फीचर हैं.

रेनाॅल्ट की कारों को अधिकतर ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कंपनी ने भारत में 157 स्थानों से अधिक जगहों पर नेटवर्क का विस्तार किया है.

 

 

 

Web Title : RENAULT LAUNCHED NEW CAR LODGY